हमीरपुर (भोरंज). बस्सी चौक से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बैलग में बस्सी से जाहू वाया भरेड़ी सड़क पर दो बसों की आपस में टक्कर हो गयी. गनीमत रही कि घटना में वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और कोई घायल नहीं हुआ.
करीब तीन बजे हमीरपुर से सरकाघाट जा रही एक निजी बस हमीरपुर से मंडी वाया भरेड़ी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से टकरा गई. जिससे निजी बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया इसके साथ आगे जा रही सरकारी बस को भी नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना की वजह सामने से आ रही जीप को बताया जा रहा है.
तीखा मोड़ होने व चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से यह घटना घटी है. हालाँकि बसों के बीच हुई इस जोरदार टक्कर से सवारियों को चोट नहीं आई है. घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करवा दिया.