नई दिल्ली. हिमाचल में 8 दिसंबर को मतगणना से पहले BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 2 दिवसीय बैठक आज से दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विशेष रूप से मौजूद है.
कौन कौन करेंगे शिरकत?
गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे है. बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी, सह-प्रभारी, विभिन्न मोर्चां के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेशों के संगठन महामंत्री भाग लेंगे.
हिमाचल से बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन सहित संगठन के पदाधिकारी दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी.
अगले साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी. हिमाचल चुनाव परिणाम संबंधी आवश्यक फीडबैक लिया जाएगा.
हिमाचल-गुजरात चुनाव पर होगा मंथन
बैठक में हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव का भी फीडबैक लिया जाएगा. संगठन के सभी पदाधिकारियों से चुनाव संबंधी जानकारियां ली जाएंगी, जिसके आधार पर भाजपा अगले साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेगी.
हिमाचल (धर्मशाला) में हुई मीटिंग का फीडबैक देंगे
हिमाचल में भाजपा ने रविवार को धर्मशाला में पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक की थी. इसमें उनसे चुनाव संबंधित सभी तरह का फीडबैक लिया गया, जिसके आधार पर तैयार रिपोर्ट आज हिमाचल भाजपा प्रदेश प्रभारी सुरेश कश्यप पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे. चुनाव में हार-जीत का आंकलन करेंगे.
हिमाचल चुनाव मतगणना से पहले भाजपा की इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है। इस बैठक से पहले प्रदेश भाजपा की धर्मशाला में बैठक हुई और उसमें सभी प्रत्याशियों से लिया गया फीडबैक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा अपना प्लान बी तैयार करेगी. यह प्लान बी क्या होगा, आज होने वाली बैठक में सामने आएगा.