शिमला. हिमाचल प्रदेश में परिणामों से राज्य की तस्वीर लगभग अब साफ हो गई है. हर पांच साल में सरकार बदलने का सिलसिला इस बार भी जारी रहा. भाजपा को 25 और कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं. अन्य को 3 सीट मिली हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर दिखाई दिया. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. नतीजों में जयराम कैबिनेट के मंत्रियों की हालत खराब रही. जयराम ठाकुर ने इस बार सबसे बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन उनके नौ मंत्री हार गए.
बता दें, विधानसभा चुनाव में इस बार सूबे की 68 सीटों पर कुल 412 प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों में जयराम कैबिनेट के 11 मंत्री चुनाव लड़े थे.
आइए जानते हैं सीएम जयराम ठाकुर समेत कैबिनेट मंत्रियों की सीटों का क्या है हाल….
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा सीट पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है. केवल जयराम ठाकुर और पावंटा साहिब सुखराम चौधरी (एमपीपी और उर्जा) ही जीते.
जयराम ठाकुर को मिली बड़ी जीत
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेराज सीट से मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नें कांग्रेस के चेतराम के सामने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने चेतराम को 38183 वोटों से हरा दिया है.
ऊर्जा मंत्री जीते
सुखराम चौधरी हिमाचल सरकार में एमपीपी और ऊर्जा मंत्री हैं. चौधरी इस चुनाव में पावंटा साहिब विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. इस बार उन्होंने कांग्रेस के किरनेश जंग को 8596 वोटों से हरा दिया है.
यहां से भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज, गोविन्द सिंह, सरवीन चौधरी, राम लाल मारकंडा, वीरेंद्र कंवर बिक्रम सिंह, राजीव सैजल, राकेश पठानिया और राजिंदर गर्ग चुनाव हार गए.
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह हारे
जयराम कैबिनेट में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह चुनाव हार गए हैं. वो इस बार मनाली सीट से मैदान में थे. उनके सामने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ थे जो पूर्व मंत्री राजकृष्ण गौड़ के बेटे हैं. इस चुनाव में गोविन्द सिंह को कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ ने 2957 वोटों से हरा दिया है.
सुरेश भारद्वाज हारे चुनाव
कसुम्पटी सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के सुरेश भारद्वाज अपना चुनाव हार गये हैं. भारद्वाज के पास वर्तमान में शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. इस चुनाव में भारद्वाज 8655 वोटों से हार गये. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह के हाथों हार झेलनी पड़ी है.
स्वास्थ्य मंत्री भी नहीं बचा सके अपनी कुर्सी
हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को इस चुनाव में अपनी सीट गंवानी पड़ी है. सैजल कसौली सीट से मैदान में थे. उन्हें कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी ने 6768 वोटों से हरा दिया.
मंत्री राजेंद्र गर्ग को मिली हार
घुमारवीं सीट से खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री राजिंदर गर्ग इस चुनाव में हार गये हैं. उन्हें कांग्रेस के राजेश धरमानी ने 5611 वोटों से हराया है.
पंचायती राज मंत्री को मिली हार
जयराम कैबिनेट में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को भी इस चुनाव में हार झेलनी पड़ी है. कंवर इस चुनाव में कुटलैहड़ सीट से मैदान में थे. वीरेंद्र कंवर को कांग्रेस के दविंदर कुमार ने 7579 वोटों से शिकस्त दी.