नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा के निलंबन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा लिखे पत्र पर राहुल गांधी ने आज कहा कि भाजपा भारत की सच्चाई से डरी हुई है और भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के बहाने के रूप में कोविड का इस्तेमाल कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता को पत्र लिखा है.
पत्र के बाद से ही कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर है. गुरूवार को एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “ यह उनका (भाजपा) नया आईडिया है. उन्होंने मुझे पत्र लिखा है कि कोविड आ रहा है और यात्रा बंद कर दो. ये सब यात्रा को रोकने के बहाने हैं. वे यात्रा को रोकने के बहाने बना रहे हैं कि मास्क पहनो, यात्रा बंद करो, कोविड फैल रहा है.. सब बहाने हैं. हिन्दुस्तान की शक्ति से, हिन्दुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर रहे हैं. यही सच्चाई है.”
इससे पहले राहुल गाँधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को लिखे पत्र में मांडविया ने कहा था कि राजस्थान के तीन सांसद पी पी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ए चिंताएं व्यक्त की हैं और उनसे अनुरोध किया है की मार्च के दौरान मास्क तथा सैनिटाईजर का इस्तेमाल करने समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और टीके की खुराक लेने वाले लोगों को ही पदयात्रा में भाग लेने की अनुमति दी जाए.
भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया. सांसदों ने केंद्रीय मंत्री से यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है की मार्च में भाग लेने से पहले तथा बाद में, इनमे हिस्सा लेने वाले लोगों को प्रथकवास में रखा जाए. मांडविया ने गांधी और गहलोत से राजस्थान में तीन सांसदों द्वारा किए गये अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्यवाई करने का आग्रह किया है.
खुर्शीद का बयान- नहीं रोकी जाएगी यात्रा
कोविड संक्रमण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को खत लिखकर यात्रा रोकने की अपील की थी. यात्रा की प्रांतीय समन्वय समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा है कि यात्रा नहीं रोकी जाएगी.
खुर्शीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कांग्रेस अपनी यात्रा में कोविड से बचाव संबंधी तमाम सावधानियों का पालन सबसे पहले हर हाल में करेगी, लेकिन यात्रा नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी.’ कांग्रेस नेता से पूछा गया था कि मांडविया ने राहुल को पत्र लिखकर यात्रा रोकने को कहा है, तो क्या यात्रा कार्यक्रम पर इसका असर पड़ेगा. इस पर खुर्शीद ने कहा, ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पार्टी और व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है. कांग्रेस की इस यात्रा से सरकार डर गई है इसीलिए तरह-तरह की आदेश और पत्र जारी किए जा रहे हैं. जिन्हें कोविड से डर नहीं लगा वे यात्रा से डर गए. हम किसी पत्र को गम्भीरता से नहीं लेंगे.’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा चरण के दूसरे दिन नूंह जिले के मलाब गाँव से फिर शुरू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के हरियाणा चरण के दूसरे दिन ब्रहस्पतिवार को नूंह जिले के मलाब गाँव से फिर शुरू हुई. राहुल के साथ भूपेंद्र हड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, करण सिंह दलाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं नने सुबह कड़ाके की ठण्ड के बीच पदयात्रा शुरू की. इस दौरान कई आम लोग भी यात्रा का हिस्सा बने.