शिमला. हिमाचल आने वाले सैलानियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. यह बात कोरोना को लेकर आयोजित रिव्यू बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीन समेत कुछ अन्य देशों में कोरोना के खतरे को देखते हुए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर जरूरी है.
क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच जरूर कराई जाए, ताकि जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के मामलों उछाल की सूरत में कर्मचारियों और मशीनरी को तैयार रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना के सैंपल रोजाना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा, ताकि नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन युक्त 2526 से अधिक समर्पित बिस्तर और 2046 समर्पित कोविड बिस्तर हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे और कहा कि राज्य के 3 अस्पतालों में केवल 28 सक्रिय कोविड मामले हैं.
अधिकारी व विधायक रहे मौजूद
इस बैठक में विधायक आईडी लखनपाल, संजय अवस्थी, केवल सिंह पठानिया और अजय सोलंकी के अलावा मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.
3 दिन में मिले 2-2 केस
राहत की बात यह है कि बीते 3 दिन में 2-2 नए कोरोना मरीज ही मिले है, जबकि बीते सोमवार और मंगलवार को 2031 लोगों की कोरोना जांच की गई. यानी दो दिनों के दौरान कोरोना की संक्रमण दर अभी 0.19 फीसदी है.
18 से 25 दिसंबर के बीच बढ़ रहा था कोरोना का ग्राफ
इससे पहले 18 से 25 दिसंबर के बीच निरंतर कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़ते जा रहे थे. बीते 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीज 31 से कम होकर 28 रह गए हैं.