सोलन(अर्की विधानसभा). भूमति के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दो दिनों तक चलने वाला चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में सभी ब्लॉक से लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. लगभग 82 विज्ञान अध्यापक इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. छात्रों ने अपनी प्रतिभा के बल पर अनेक विज्ञान मॉडल भी बनाकर दिखाए.
इस अवसर पर सोलन के उप शिक्षा निदेशक डॉ चन्द्रेश्वर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने उनका स्वागत किया. चन्द्रेश्वर शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साईंस कांग्रेस जैसे आयोजन से बच्चे उत्साहित होते हैं. बच्चों का दिमाग तेज होता है और मन में विज्ञान के प्रति उनकी रूचि बढ़ती है. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में ऐसे आयोजन होने चाहिये.