शिमला. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर जमकर बर्फ गर रही है और निचले इलाके बर्फ से सराबोर है. राजधानी शिमला में हलकी बर्फबारी हो रही है. लाहुल- स्पीति किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी है.
कई मार्ग हुए अवरुद्ध
शिमला में ताजा हिमपात से नजारा बदल गया है. बर्फबारी की वजह से प्रदेश में 275 सड़कें और 350 ट्रांसफार्मर बंद हैं. अटल टनल, रोहतांग पास, कुंजुमपास, बारालाचा में जमकर बर्फ गिरी है.
लोसर पंचायत के क्याटो गांव में घरों पर चढ़ी बर्फ की सफेद चादर
हिमाचल के लाहौल स्पीति ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिले के कीह मोनेस्ट्री, क्यामो, क्याटो, माने में बर्फ की मोटी परत बिछी है. स्पीति को देश-दुनिया से जोड़ने वाली राजमार्ग कोकसर से लोसर बंद है. लेकिन, स्पीति के किसान, बागवानी और पर्यटन कारोबारी खुश हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद स्पीति की वादियां इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि मानो जन्नत है.
भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया
शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.