नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवां बजट पेश कर रही हैं. संसद के पटल पर वित्तमंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू करते हुए कहा कि यह अमृतकाल में पहला बजट है. आकांक्षी जिलों के बाद अब 500 आकांक्षी ब्लॉक को विकसित किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने घोषणा कि की अब देश में 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह देश के मध्य आय वाले तबके के लिए सबसे अहम चीज है। इसके अलावा सरकार ने आयकर की स्लैब भी घटा दी गई हैं. इन्हें अब 6 से घटाकर 5 कर दिया गया है।
क्या कुछ है स्पीच में?
निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये ‘अमृतलाल का पहला बजट है. भारत में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंदी के बावजूद आर्थिक विकास दर 7 फीसदी रही है.
देश के लगभग सभी हिस्सों में फैले हुए एकलव्य मॉडल स्कूलों में बहाल किए जाएंगे 38,800 टीचर. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा.
इसके अलावा केंद्र सरकार हैदराबाद स्थित बाजरा संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) के रूप में भी समर्थन देगी. वहीं अतिरिक्त लंबे स्टेपल कपास की उपज बढ़ावा देने के लिए, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक क्लस्टर-आधारित और मूल्य श्रृंखला दृष्टिकोण को अपनाएगी.