शिमला. दिल्ली में हिमाचल निकेतन के निर्माण का खाका तैयार हो गया है. कल मुख्यमंत्री दिल्ली के द्वारका में हिमाचल निकेतन (Himachal Niketan) के 5 मंजिला भवन का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि दिल्ली में राज्य सरकार हिमाचल निकेतन का निर्माण कर रही है. इसका उद्देश्य देश की राजधानी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ठहरने की सुविधा प्रदान करना है.
लोक निर्माण विभाग ने दो साल में इसके निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करने की तैयारी की है. इस भवन का निर्माण 18 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपए से होगा. आठ फरवरी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और 2025 में सात फरवरी तक निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
81 कमरों का होगा हिमाचल निकेतन
इस भवन के धरातल पर बड़ी पार्किंग भी लोक निर्माण विभाग बनाने जा रहा है. इस पार्किंग में एक साथ 53 गाड़ियों और 87 दोपहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा पूरे भवन में दो VIP व 40 सामान्य कमरों की व्यवस्था रहेगी. इनमें छात्रों को ठहराने का भी प्रबंध होगा. इसके अलावा तीन डोरमैट्री के साथ कुल 81 कमरों का प्रबंध किया जा रहा है.
दिल्ली में दो साल में पूरा होगा काम
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस भवन का शिलान्यास करेंगे. हिमाचल निकेतन में दिल्ली जाने वाले छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी. 40 सामान्य कमरों में इन छात्रों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग इस बात की जांच समय-समय पर करता रहेगा कि भवन को तय समयावधि में तैयार कर लिया जाए. इसके निर्माण के लिए दो साल की समयसीमा तय की गई है. भविष्य में हिमाचल के उन लोगों और छात्रों को इससे बड़ी मदद मिलेगी, जो दिल्ली जाते हैं. भवन के शिलान्यास की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
गोवा जाने का भी प्रोग्राम
मुख्यमंत्री आज ऊना में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर की बेटी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डेरा बाबा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम के वक्त वह दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में कल हिमाचल निकेतन का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान कुछ केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम परसो गोवा भी जा सकते हैं. इसके बाद उनका त्रिपुरा जाने का कार्यक्रम है, क्योंकि कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सुक्खू को त्रिपुरा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बना रखा है. CM सुक्खू चुनाव प्रचार में भी शामिल हो सकते हैं.