मंडी(सुंदरनगर विधानसभा). मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने शुक्रवार को सुंदरनगर में लगभग एक करोड़ रूपय की लागत से निर्मित धारली-सेरीकोठी सड़क का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 16 लाख रूपय की लागत से सेरीकोठी पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के चार कमरों का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार दूरदराज के लोगों को भी, सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है.
इस अवसर पर सोहन लाल ने कहा कि सुंदरनगर क्षेत्र में भी सड़को के नेटवर्क को सुधारा जाएगा. धारली से बलग तक सड़क बनाने के लिए एक करोड़ 23 लाख रूपये मंजूर हुए हैं. जल्दी ही इस सड़क को भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का भी हब बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश में 45 डिग्री कॉलेज और 1350 से अधिक स्कूल खोले हैं.