शिमला. हिमाचल सरकार ने गुरुवार रात को कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में डॉ. अभिषेक जैन को शिक्षा और तकनीकी शिक्षा सचिव के अलावा मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.
देर रात तबादले, दो एसडीएम बदले
डेपुटेशन से वापस लौटी 2007 बैच के आईएएस अधिकारी शाइनामोल को मंडलायुक्त कांगड़ा लगाया गया है. वह अक्षय सूद को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगी. कई दिनों से खाली चल रहे डीसी किन्नौर के पद पर 2016 बैच की आईएएस और पीडब्ल्यूडी की स्पेशल सेक्रेट्री तोरूल एस. रवीश को भेजा गया है. एचएएस अधिकारियों में राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ मधु चौधरी को अब मेडिकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर शिमला में नियुक्त किया गया है.
इस पद पर तैनात डॉ मेजर विशाल शर्मा को स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का सचिव नियुक्त किया गया है. सहकारिता और वन विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रवीण कुमार टाक को जीएडी और एसएडी के ज्वाइंट सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वह हॉस्पिटैलिटी और प्रोटोकॉल के डायरेक्टर भी होंगे.
एसडीएम केलांग प्रिया नागटा को असिस्टेंट सेटेलमेंट ऑफिसर कुल्लू नियुक्त किया गया है. इस पद पर पहले से तैनात राजेश भंडारी के आदेश अलग से जारी होंगे. एसडीएम कुमारसेन धर्मपाल को एसडीएम नैना देवी स्वारघाट में नियुक्त किया गया है. इस पद पर तैनात राजकुमार के आर्डर अलग से जारी होंगे.