जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में व्यास मेडिसिटी का लोकार्पण किया. इस दौरान गहलोत ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की तामाम उपलब्धिया गिनवाई. सीएम गहलोत ने कहा की जोधपुर में व्यास मेडिसिटी की शुरूआत से एक नया आगाज हुआ है. उन्होने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने निरोगी राजस्थान की शुरूआत की है. हमने पहले 10 लाख का बीमा किया. जब दूसरी बार सीएम बना तो फ्री दवा जांच शुरू की.
मुख्यमंत्री ने जोधपुर में व्यास मेडिसिटी का किया उद्घाटन
गहलोत ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उद्देश्य केवल लाभ कमाने का नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सेवा का भी माध्यम है. यदि अन्य राज्य का व्यक्ति भी राजस्थान में आकर बीमार हो तो उसे भी समुचित उपचार मिलना चाहिए. उन्होंने आह्वान किया कि निजी अस्पतालों को इसके लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में हरसंभव कदम उठाए हैं. राज्य सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
राजस्थान की संस्कृति में है संवेदना, हमने हमेशा सेवा का भाव रखा : सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी योजनाओं को निरन्तर मजबूत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उल्लेख करते हुए गहलोत ने कहा कि योजना के अन्तर्गत अब बीमा कवर 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है, जो दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि भी 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अंग प्रत्यारोपण के लिए अब राज्य के बाहर स्थित अस्पतालों में भी पैकेज देना अनुमत किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की तकलीफों को दूर करते हुए राज्य के प्रत्येक अंचल का समग्र विकास किया है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में भी हर क्षेत्र में विकास कार्यों पर पूरा ध्यान रखा गया है. जोधपुर में सभी प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हैं. यहां एम्स, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं दिव्यांगजनों के लिए महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय खोलने की भी घोषणा की गई है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मेडिसिटी परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.

कार्यक्रम में ये नेता भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र बिश्नोई, राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, जोधपुर (उत्तर) महापौर कुंती परिहार एवं व्यास मेडिसिटी चेयरमैन मनीष व्यास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.