शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर शुक्रवार को बजट में मुहर लगा दी. सीएम ने अपने बजट भाषण में स्पष्ट किया कि गगल एयरपोर्ट का विस्तार सरकार जल्द से जल्द करेगी और एक साल में यह तैयार हो जाएगा. इसके लिए सरकार जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने वाली है.
सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है, इसलिए एयरपोर्ट का विस्तार जल्द से जल्द करेगी. इसके अलावा यह एयरपोर्ट देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है. सरकार का रुख स्पष्ट है और एक साल के भीतर एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर इसका निर्माण कर दिया जाएगा.
बजट की मुख्य बातें
- मुख्यमंत्री सडक एवं रखरखाव योजना, एक साल में 200 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान
- स्वरोजगार और स्टार्टअप के साथ राजीव गांधी स्वरोजगार योजना बनेगी
- इलेक्ट्रिक टैक्सी पर सबसिडी: डीजल टैक्सी को ई-टैक्सी में बदलने के लिए आपरेटर्ज को 50 प्रतिशत सबसिडी देगी सरकार
- सिंगल विंडो खत्म: निवेश के लिए सिंगल विंडो खत्म, प्रदेश में बनेगा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन
- जल शक्ति विभाग में नौकरियां, विभिन्न श्रेणियों के पांच हजार पद भरेगी सरकार
- मनरेगा योजना के तहत मनरेगा दिहाड़ी को 212 से बढ़ाकर 240 रुपए
- पंचायत और नगर निकाय जन जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी
- मेयर को 20 हजार को रुपए मानदेय, डिप्टी मेयर को 1500 रुपए मानदेय, पार्षद को 7000 प्रतिमाह
- अनाथ बच्चों को हर महीने चार हजार
- दूध उत्पादन, मोटा अनाज, दालें और प्राकृतिक खेती के लिए अलग से क्लस्टर बनेंगे
- दूध आधारित अर्थव्यवस्था के लिए हिम गंगा योजना, दुग्ध उत्पादकों को दूध के उचित दाम मिलेंगे, 500 करोड़ बजट
- खिलाडियों के लिए 120 से बढ़ाकर 200 रुपए डाइट मनी होगी
- विधवा पेंशन सुविधा में आय सीमा खत्म, दिव्यांगों को राहत भत्ता
- घर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एंव एकल नारी आवास योजना, घर बनाने के लिए डेढ़ लाख मिलेंगे
- 20 हजार मेधावी बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी, 25 हजार रुपए देगी सरकार
- मेडिकल कालेज आईजीएमसी, टांडा, हमीरपुर, चंबा, नाहन में रोबोटिक सर्जरी, 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे
- प्रत्येक हलके में स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. हर संस्थान में एक से लेकर 34 टेस्ट किए जाएंगे
- स्वास्थ्य क्षेत्र 3139 करोड़ खर्च किए जाएंगे
- शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे, चल रहे स्कूलों अध्यापकों, खेल, पुस्तकालय अपग्रेड होंगे
- कालेजों में दो बार मेले लगेंगे, स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव चलेगी