नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार सचेत हो गई है. तेज गति से बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति और जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शाम साढ़े चार बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
क्या है देश में कोरोना की स्थिति?
बुधवार 22 मार्च 2023 की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटें में 1,134 नए मामलें दर्ज किए गए है जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है. वहीं, बीते दिन मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और केरल में कोरोना महामारी के कारण से एक-एक मरीज की मौत हुई.
अगर आंकड़ों को गौर से देखे तो मंगलवार को देश में कोरोना के केवल 699 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2 लोगों की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या में एक दिन में ही 699 से बढ़कर 1,134 हो गई.