बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची को लेकर लगातार मंथन जारी है. इसी मसले पर दिल्ली में बीजेपी की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम समेत कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि फिलहाल 140 नामों को मंजूरी मिल गई है.
कमल के आकार का एयरपोर्ट
शिवमोग्गा में ‘कमल के आकार’ का एयरपोर्ट के टर्मिनल के मुद्दों और अमूल के कर्नाटक में प्रवेश पर विवाद के साथ चुनावी राज्य कर्नाटक में राजनीति गरमा रही है. इस बीच, पार्टी नेता और सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची आज या कल जारी होने की उम्मीद है.
बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे चुनाव
बैठक के बाद सीएम बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ निर्देश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार या मंगलवार को की जाएगी. उन्होंने मीडिया से बताया,‘मैं शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं.’
आज या कल जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की लिस्ट
सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावित नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें की हैं. अमित शाह ने शनिवार को सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर बैठक की थी. इसमें कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य नेता भी मौजूद थे. कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही भाजपा ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
बीजेपी के लिए कन्नड सुपरस्टार किच्चा करेंगे कैंपेन
‘मक्खी’ फेम कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए कैंपेन करेंगे. उन्होंने 5 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. कच्चा ने कहा , मैं सीएम को मामा कहकर बुलाता हूं, ऐसे में मेरा फर्ज है कि उनके बुलाने पर मैं उन्हें अपना सर्मथन देने जाऊं. हालांकि उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं सीएम बोम्मई ने कहा कि सुदीप मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये बात आप सभी जानते हैं.