सिरमौर (शिलाई). नोडल क्लब न्यू जामना की एक बैठक जामना शिरगुल महाराज मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष बृजभूषण ठाकुर ने की। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहरी चर्चा की गई । क्लब के पदाधिकारियों ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र से किसी योग्य व्यक्ति को वोट देने की जनता से अपील की।
बृजभूषण ठाकुर ने कहा है कि शिलाई क्षेत्र की जनता को विधानसभा क्षेत्र में पार्टी बाजी से उठकर किसी समाज सेवक को वोट देना चाहिए जो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो। साथ ही लोगों के दु:ख-सुख को अपना समझे। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र विशेषकर मस्त भोज क्षेत्र, अति पिछड़ा क्षेत्र है। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं को आज भी तरस रहे हैं। रोजगार का यहां अभाव है। युवा खाली बैठे हुए हैं।
मस्त भोज के 9 गांव के बच्चों को विज्ञान और व्यवसाय की कक्षा लेने के लिये पांवटा साहिब व नाहन में रुकना पड़ता है। गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस सब के पीछे गलत लोगों का चयन है। लोगों को समझना चाहिए कि उनका एक-एक वोट बेहद कीमती है। यदि वह अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और योग्य व्यक्ति को चुनें तो क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा सकती हैं।
रोजगार सृजन एवं संसाधन बोर्ड के चेयरमैन हर्षवर्धन ठाकुर से अनुरोध है कि मस्त भोज कि इस शिक्षा की कमी को चुनाव से पहले जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। क्योंकि वह मस्त भोज के स्थायी निवासी है। इस मौके पर क्लब के सचिव तपेंद्र, विनोद, कपिल, संजू, अंकित ठाकुर, जगदीश, वीरेंद्र, बिट्टू , काकाराम, सतीश, अनिल ठाकुर, नितेश मुकेश, राहुल, योगेश आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।