कुल्लू(सेउबाग). घर के साथ लगते हैण्डपम्प से पानी भरने गई एक 31 साल की महिला अचानक लापता हो गई. मामला कुल्लू थाने में दर्ज कर लिया गया है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
कुल्लू थाना में दर्ज शिकायत में श्रवण कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी घर के पास लगे हैण्डपम्प से पानी भरने गयी थी. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो हमने गांववालों के साथ मिल कर सब जगह उसे ढूंढा पर वो कहीं नहीं मिली. वहीं श्रवण कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे भी भी साथ चलने को कहा था लेकिन वह नही गया.
शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम भी मौके पर गयी लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया. एएसआई कुलदीप ने कहा कि मामला दर्ज कर के महिला की तलाश शुरू कर दी है. एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि आस-पास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.