शिमला. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पहली बार मई महीने में बर्फबारी से कबायली घाटी पांगी लद रही है. सुराल में एक फीट ताजा बर्फबारी हुई है. जबकि किलाड़ में चार इंच तक बर्फ गिरी है. बर्फबारी का दौर जारी है. विभिन्न रूटों पर बर्फबारी और बारिश से वाहनों की रफ्तार थम गई है.
किलाड़ में चार इंच गिरी बर्फ
लाहौल की ऊंची चोटियों परकबायली घाटी पांगी हुआ है. शिमला समेत कई क्षेत्रों में मई में भी ठंड का अहसास हो रहा है. बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग से पर्यटकों को कोकसर की तरफ नहीं भेजा गया. मनाली-लेह मार्ग दारचा तक बहाल किया गया है. मौसम केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए हिमाचल में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है.
उधर, चंबा जिला में शनिवार रात भारी बारिश के साथ-साथ अंधड़ के कारण भटियात क्षेत्र में दो मंजिला मकान की छत्त उड़ कर 150 मीटर दूर जा गिरी. साथ ही मकान जर्जर हो गया. प्रभावित परिवार ने पड़ोसियों के घरों में रात गुजारी. गाहर पंचायत में तीन और कहलेता वार्ड में दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं. सलूणी और पांगी में भूस्खलन के कारण यातायात थम गया.