सिरमौर (शिलाई). लालढांग-रोहडू एनएच 707 पर बरसात के मौसम मे भारी नुकसान हुआ है. कई जगह पहाड़ी रोड पर गिरने से सड़कें जगह-जगह टूट गई है हालांकि विभाग ने सड़क से मलबा हटाकर यातायात शुरू कर दिया है। लेकिन सड़क सही करने की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिससे रात-दिन चलने वाले एनएच पर बड़ी दुर्घटना होने का डर बना हुआ है. खासकर निजी बसों मे सफर कर रहे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
लोगों की फ़रियाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 707 पर सफर किसी जोखिम से कम नहीं है. सड़क कई जगह से टूटी हुई है. विभाग ने टूटे हुए स्थान पर अंदर को काट कर सड़क तो बना ली है लेकिन निजी बसों के कई चालक तेजी से बस चलाते है और बेतरतीव तरीके से वाहनों को साइड देते है. जिससे कई जगह से सड़क के किनारे बनी सुरक्षा दीवारें गिर गयी हैं और नीचे से सड़क अंदर तक खाली हो गई है. ऐसे मे बड़ी दुर्घटना का डर बना हुआ है.
विभाग ने टूटी हुई सड़क मे अभी तक कहीं भी मरम्मत शुरू नहीं की है. जबकि कई बार मांग की गई है की एनएच 707 पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा है इसलिए सड़क को जल्दी ठीक किया जाए. नंगी सड़क के किनारे पेरापिट लगाए जाए. क्योंकि पहाड़ों पर थोड़ी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. यदि विभाग अब भी अनदेखी करता है तो लोग जल्द ही कार्यालय का घेराव करेगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस सम्बन्ध मे एनएच 707 उपमंडल कफोटा के सहायक अभियन्ता दिविज कुमार ने बताया कि विभाग को इस बरसात में भारी नुकसान हुआ है. अभी 60 लाख तक नुकसान का आकलन किया गया है जबकि कई जगह की रिपोर्ट उनके पास अभी नहीं पहुच पाई हैं. उन्होंने बताया की सड़क के किनारे दीवारों के टेंडर जल्द दिये जा रहे है जबकि बड़े नुकसान के लिए मार्च मे ही बजट निकलता है. टूटी हुई सड़क को सही किया गया है बाकि वाहन चालकों से आग्रह है कि बरसाती सड़क पर संभल कर चलना चाहिये. चालक रात के समय ज्यादा सावधनियां बरतें इसके अलावा जहां जरुरी है वहां पर विभाग की मशीन कार्य कर रही है.