मंडी(सरकाघाट). समेला गाँव के 36 वर्षीय सैनिक की हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना है. वे जम्मू-कश्मीर सीमा पर आर्टलरी फ़ोर्स में हवलदार रैंक पर तैनात थे. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान से उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.
जानकारी के अनुसार सरकाघाट उपमंडल के समेला गांव में जन्मे सैनिक शशि जस्वाल कल रात भारत-पाक सीमा पर सर्च ऑपरेशन पर थे. तैनाती के समय ही शशि के सीने में दर्द हुआ इसके बाद वे अचेत होकर गिर गये. उन्हें तुरंत श्रीनगर मिलिट्री अस्पताल लाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक के भाई दिनेश जस्वाल ने बताया कि उसे मिलट्री हेडक्वाटर से फ़ोन आया था कि उनका भाई शहीद हुआ है. उसके दोस्तों ने भी उसकी फ़ोटो डाल कर उसे सीमा पर लड़ाई के दौरान शहीद बताया है. बाद में बताया गया कि हार्ट अटैक हुआ है. मृतक अपने पीछे माँ, भाई, पत्नी, एक बेटी व बेटा छोड़ गया है. सैनिक की मौत पर विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, कर्नल रूप चंद, प्रदेश वन निगम के निदेशक यदुपती ठाकुर ने गहरा शोक जताया है.