नई दिल्ली. सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद बुधवार को भी सीकर के किसानों ने आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. मंगलवार की देर शाम को मंत्रिमंडल स्तर पर किसानों के साथ जयपुर में चली साढ़े तीन घंटे की बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद आज एक बजे से किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच दोबारा बातचीत हो रही है.
राजस्थान के सीकर जिले के किसान पिछले 13 दिनोंं से कर्जमाफी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने रोडजाम जारी रखने का फैसला लिया है. आज रोडजाम का तीसरा दिन है.
शेखावाटी में किसानों ने 600 से अधिक स्थानों पर टैंट लगाकर जाम कर रखा है. जाम के बाद से जयपुर और शेखावटी के बीच का रास्ता कट गया है. जाम की वजह से जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुईं हैं. कई छात्र प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाए. इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है. जाम लगने के बावजूद प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था नहीं की थी.
बंद की वजह से सीकर सहित चुरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, सरदार शहर, गंगानगर और बीकानेर डीपों के लिए बसें पिछले तीन दिनों से नहीं चल पा रही हैं. किसानोंं की मांग है कि उन्हे फसल के पूरे दाम दिए जाएं और मुफ्त बिजली की व्यवस्था हो. किसान टॉल टैक्स में छूट भी चाहते हैं.
किसान नेता अमराराम ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि किसानों की 11 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किए जाने तक यह चक्का जाम जारी रहेगा, सरकार के हर फैसले से टक्कर लेने के लिए किसान तैयार हैं.