नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की. सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एसवी भट्टी के नाम की सिफारिश की है.
कॉलेजियम ने की जस्टिस उज्ज्वल और एसवी भट्टी के नाम की सिफारिश
न्यायमूर्ति भुइयां वर्तमान में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं, जबकि न्यायमूर्ति भट्टी केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. न्यायमूर्ति भुइयां का पैरेंट हाई कोर्ट गुवाहाटी हाई कोर्ट है. उन्हें 17 अक्टूबर, 2011 को गुवाहाटी हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.
HC में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की भी सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दो जजों के अलावा सात हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की भी सिफारिश की है. इनमें केरल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, बॉम्बे और गुजरात हाईकोर्ट हैं, जहां स्थाई चीफ जस्टिस की नियुक्ति होनी है.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन वरिष्ठ जजों के कॉलेजियम की सिफारिश के मुताबिक- इलाहाबाद हाईकोर्ट की जज जस्टिस सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाईकोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे जस्टिस आशीष जे देसाई को केरल हाईकोर्ट, उड़ीसा हाईकोर्ट के जज जस्टिस शुभाशीष तालपत्र को वहीं का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर हाईकोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट के जज जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को बॉम्बे हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस आलोक अराधे को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
जस्टिस तालपत्र त्रिपुरा HC के पहले जज होंगे जो चीफ जस्टिस बनेंगे
कोलेजियम की सिफारिश मान लेने के बाद नियुक्ति होते ही जस्टिस तालपत्र त्रिपुरा हाईकोर्ट के पहले जज होंगे, जो चीफ जस्टिस बनेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट के जज सिद्धार्थ मृदुल से पहले कोलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के जज जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की थी. उस पर केंद्र सरकार की मुहर नहीं लगी तो कोलेजियम ने जस्टिस ठाकुर को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश कर दी है.