जयपुर: इस बार बुजुर्गों को मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ तक नहीं आना पड़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) में अस्सी वर्ष से अधिक मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. यानी बुजुर्ग लोग अब बिना लाठी के सहारे ही वोटिंग करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे.
घर-घर जाकर मतदान करवाने की तैयारी
इससे बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है. बुजुर्ग लोगों के साथ ही शारीरिक रूप से असक्षम लोग भी होम वोटिंग की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
सभी बीएलओ घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे होम वोटिंग की सुविधा लेने का फार्म भरावाएंगे. इसके हिसाब से अलग से मतदान दल का गठन कर घर-घर जाकर मतदान करवाने की तैयारी है. ताकि बुजुर्ग मतदाता घर बैठे ही मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
बुजुर्गों को मिलेगी पोलिंग बूथ से राहत
राजस्थान में करीब बीस लाख लोग होंगे. जिन्हें होम वोटिंग की सुविधा दिलाने का प्रयास रहेगा. हनुमानगढ़ जिले में अस्सी वर्ष से अधिक करीब 2500 वोटर हैं. इसी तरह शारीरिक रूप से असक्षम करीब 13000 वोटर है. इन्हें होम वोटिंग की सुविधा दिलाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिले भर में करीब 60 मास्ट्रर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं. जो सभी बूथ लेवल स्टॉफ को मतदान करवाने की पूरी जानकारी देंगे.
होम वोटिंग करवाने की तैयारी के लिए अलग से मतदान दल गठित किए जाएंगे. मतदान दल को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है. जिले में 60 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं.
Thnx for share.. Very best post. Ty.