जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा टोंक जिले में पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ पर सवार होकर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बुलडोजर पर चढ़कर फूल बरसाकर स्वागत किया.
यात्रा निवाई, टोंक, उनियारा-देवली और मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र में रहेगी. यात्रा के दौरान जगह- जगह कार्यकर्ता बुलडोजर से पुष्पवर्षा करतें दिखे.
चुनावी साल में टिकट चाहने वालों नेताओं में स्वागत और शक्ति प्रदर्शन की होड़ मची है. जगह-जगह नेताओं का पोस्टर वॉर देखा जा सकता है. वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने कहीं पीले चावल बांटकर तो कहीं हाथों में मेहंदी लगाकर परिवर्तन यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है.
पीयूष गोयल का दौरा हुआ रद्द
टोंक जिले में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत निवाई में सभा से होगी. शाम को टोंक में जनसभा आयोजित होगी, लेकिन किन्हीं कारणों से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कार्यक्रम रद्द हो गया. हालांकि, मुख्यवक्ता अरुण सिंह, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, किरोड़ी लाल मीणा, सुरेंद्र सिंह नागर और अरुण चतुर्वेदी जनसभा में मौजूद रहेंगे.
BJP महिला मोर्चा ने बांटे पीले चावल
परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री अंजली गुप्ता, जिला मंत्री ममता शर्मा और मंडल महामंत्री आशा साहू, मनभर साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ, टोंक शहर में घर-घर पहुंचकर महिलाओं को पीले चावल बांटे और सभा में आने के लिए आमंत्रित किया.
अंजली गुप्ता ने बताया कि महिलाओं में भाजपा के प्रति अति उत्साह है. महिलाओं ने अपनी हथेली पर मेहंदी से कमल का फूल बनाकर भाजपा को समर्थन का भरोसा दिलाया.
हाथों में मेंहदी लगाए दिखीं महिलांए
‘महिलाओं ने साथ आयें, परिवर्तन लाये, 2023 में कमल खिलाएं’ जैसे स्लोगन के साथ मेंहदी लगाई. छामुनिया ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूंठे प्रलोभनों से जनता को गुमराह करने में लगी हुई है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को मिल रहे समर्थन से लगता है कि आम जनता ने कांग्रेस को विदा करने का मन बना लिया है.