शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर अमृतसर में बैठक की. इस दौरान दोनों के बीच विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा हुई. दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री सुक्खू उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे
मुख्यमंत्री सुक्खू आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे इस बैठक में हिमाचल से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएंगे. मुख्यमंत्री सुक्खू इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के समक्ष हिमाचल पर आई आपदा और इससे हुई तबाही का मामला व राज्य को विशेष पैकेज देने की मांग फिर उठा सकते हैं.
सीएम सुक्खू इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व लद्दाख के साथ सीमा विवाद के मसले उठा सकते हैं. चंडीगढ़ पर हिमाचल की हिस्सेदारी और बीबीएमबी में भी हिमाचल के शेयर की मांग फिर से उठा सकते हैं. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू व कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के शामिल होंगे. इस बैठक का आयोजन पंजाब सरकार के सहयोग से गृह मंत्रालय के तहत अंतर राज्य परिषद सचिवालय की ओर से किया जा रहा है.
सीएम ने श्री हरमंदिर साहिब में शीश नवाया
मुख्यमंत्री सुक्खू अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे. यहां उन्होंने शीश नवाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की. साथ में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री भरत खेड़ा मौजूद रहे.
वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में ऐतिहासिक वाघा बॉर्डर पर भव्य बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का अवलोकन किया. उन्होंने बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले जवानों को मिठाइयां बांटीं और उनके शौर्य और समर्पण की सराहना की. मुख्यमंत्री अटारी-वाघा बॉर्डर में जीरो प्वाइंट पर भी गए.