शिमला: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत धौलाधार वासियों के बीच बने धर्मशाला स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. यह मैच देखने हिमाचल प्रदेश की राजनीति के सियासी दिग्गज भी पहुंचे हुए हैं.
मैच देखने के लिए खास तौर पर दिल्ली से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मैच देखने आए हैं. तो वहीं, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सुक्खू भी कैबिनेट में अपने सहयोगी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ मैच देखने के लिए आए हुए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुक्खू का परिवार भी मैच देखने पहुंचा हुआ है.
मैच देखने पहुंचे सियासी दिग्गज
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और अन्य बीजेपी विधायक भी मैच देखने के लिए आए हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) का क्रिकेट स्टेडियम है.
धौलाधार की खूबसूरत वादियों के बीच बना यह स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है. यहां क्रिकेट के खेल का रोमांच खूबसूरती की वजह से और भी ज्यादा बढ़ जाता है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ने हिमाचल प्रदेश को विश्व भर में एक अलग पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
विश्व कप का 21 वां मैज धर्मशाला में खेला जा रहा है
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं और सभी मैच में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैचों में सभी में जीत हासिल की है. दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए मैदान पर हैं. इस मैच को देखने कई राजनीति के सियासी दिग्गज भी पहुंचे हैं.