बिलासपुर. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01-01-17 की अर्हता तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
यह कार्य जिला के 46-झण्डूता (अ0जा0), 47-घुमारवी, 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्रों में पूर्ण कर लिया गया है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियां दिनांक 15 सितम्बर, 2017 को अन्तिम रुप से प्रकाशित कर दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूचियां, संबंधित मतदाता केन्द्रों में 21 सितम्बर, 2017 तक जन साधारण के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि संबंधित मतदान केन्द्रों में उपलब्ध विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की जांच पड़ताल करके अपने नामों के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें.
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के अतिरिक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण कोई भी व्यक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) सदर बिलासपुर/ घुमारवीं और सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में भी कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यदि किन्ही पात्र नागरिकों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज न हो तो संबंधित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) के कार्यालय में फार्म न0 6 पर आवेदन कर सकते हैं. मृत और स्थान परिवर्तन कर गये मतदाताओं के परिवार के सदस्यों से अनुरोध है कि वह उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 पर आवेदन करें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म-8 पर आवेदन करें.
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि संबंधित फॉर्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालयों तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से प्राप्त किए जा सकते है. उन्होंने कहा मतदाता सूचियों को सही और अपडेटेड बनाने के लिए जन साधारण का सहयोग वांछित है.