सोलन में वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ग़ालिब एजुकेशनल सोसायटी और जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से वरिष्ठ साहित्कार सम्मान समारोह का आयोजन बाल पुस्तकालय सभागार में किया गया. समारोह में उपायुक्त सोलन राकेश कंवर बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए.
सम्मान समारोह में जिला सोलन के 6 वरिष्ठ साहित्कारों को उनके लेखों से समाज में फैली कुरीतियों को उजागर करने के लिए उपायुक्त द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया.
उपायुक्त राकेश कंवर ने ग़ालिब संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में होने वाले कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग करने का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि उर्दू ही एक ऐसी भाषा है जिसको हिन्दी में पढ़ा और समझा जा सकता है. उन्होने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों सहित अन्य युवाओं को भी ग़ालिब साहित्यकार और हिमाचली साहित्यकारों की लिखी प्रेरणादायक पुस्तकों पढनी चाहिए.