चंबा. आपको तितलिया शायद पसंद होंगी, बचपन में आपने तितलियों का पीछा भी किया होगा लेकिन चंबा के लोग इस वक्त तितलियों से दूर भागने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. ऐसा इसलिये क्योंकि चंबा में ख़तरनाक सफेद तितलियों का कहर छाया हुआ है जिसके छूते ही पूरा शरीर लाल हो जाता है.
पड़ोसी राज्य पंजाब में सफ़ेद तितलियों का क़हर अभी थमा भी नहीं था कि चंबा के लोग इन ख़तरनाक तितलियों की चपेट में आने लगे हैं. पिछले एक महीने से समूचे चंबा जिले में सफेद तितलियों का कहर है. गांव हो या कस्बा हर जगह यह तितलियां भारी संख्या में लोगों के घरों और दुकानों में घुस जाती हैं.
लोगों की माने तो ऐसी ही सफेद तितलियों का कहर बहुत साल पहले यहीं चंबा में हुआ था ठीक इसी तरह के हालात अब फिर से पैदा हो गए हैं. इन तितलियों का हल्का सा स्पर्श भी ख़तरनाक हो सकता है. अनजाने में भी अगर ये तितली छू जाती हैं तो पुरे जिस्म में खुजली हो जाती है और सारा शरीर लाल होने लगता है.
इन तितलियों के अण्डे पीले रंग के होते हैं. गनिमत ये है कि गलती से अगर अंडो को भी छू लें तो भी पूरे बदन में एलर्जी हो जाती है. लोगो की मानें तो कुछ ही दिनों के बाद सर्दी का मौसम आने वाला है और शायद तब इन तितलियों से कुछ निजात मिल पाए.
इन सफेद तितलियों से डॉक्टर भी बड़े हैरान हैं. लोगों को इन तितलियों से हुई एलर्जी से बचाने के एंटीबायोटिक दवाइयां दी जा रही है. डॉ. ने बताया कि सफेद तितलियों के स्पर्श से शरीर में एलर्जी सी हो जाती है जिससे शरीर पर लाल रंग के दाने हो जाते हैं. यह कोई जानलेवा बीमारी नहीं है दो-तीन दिन तक दवाई लेने के बाद मरीज बिलकुल ठीक हो जाता है.