जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के चयन में उलझी बीजेपी अब भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्हें सिर्फ पैसे से मोहब्बत है. मोहब्बत की दुकान में पैसे का ढेर लगा है.
“कांग्रेस के पेट में होता है दर्द”
सीपी जोशी ने जयपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास पर मिले करोड़ों रुपए पर पक्ष रखा. उन्होंने झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर कहा कि यह एक व्यक्ति की लूट का सामान सामने आया है.
इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के अन्य नेताओं ने किस तरह से देश की जनता को लूटा होगा. एजेंसी जब कार्रवाई करती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई का कांग्रेस इतना विरोध क्यों करती हैं? उन्होंने कहा कि यह सांसद हमेशा राहुल गांधी के इर्द गिर्द देखे जाते हैं. यही हालत पिछले 5 सालों में कांग्रेस के नेताओं की राजस्थान में रही है. अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा भी है कि अशोक गहलोत ने अपने कृत्य को आलाकमान से छिपाया है. इनकी हार का बड़ा कारण भी यही है.