नई दिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बुधवार को दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद गए. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
अंदर घुसे लोगों में से एक बाद में लोकसभा के अंदर बने टेबल पर यहां वहां कूदने लगा. इस दौरान इस शख्स ने फ्लोरोसेंट गैस का छिड़काव कर दिया. बता दें कि दो अलग-अलग ग्रुप हैं. एक ने संसद के अंदर घटना को अंजाम दिया और दूसरे ने बाहर. दिल्ली पुलिस ने बाहर वालों को पकड़ा है जबकि अंदर वाले शख्स को संसद की सिक्योरिटी ने डिटेन कर रखा है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स हाथ में कुछ लिए लोकसभा के अंदर बने टेबल पर कूदता हुआ दिख रहा है. खास बात ये है कि आज ही संसद में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी है. ऐसे में लोकसभा में किसी अंजान शख्स के ऐसे घुसने और टेबल पर कूदने की तस्वीरों के सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि लोकसभा में घुसे इस शख्स को पकड़ने के लिए वहां मौजूद सांसद भी कोशिश करते दिखे हैं.