शिमला: देश के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल हिमाचल आ रहे हैं. जेपी नड्डा देर शाम बिलासपुर के विजयनगर पहुंचेंगे. शनिवार को बिलासपुर और मंडी के सुंदरनगर में जेपी नड्डा के सम्मान में अभिनंदन समारोह रखा गया है.
दरअसल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत के बाद जेपी नड्डा पहली बार अपने घर बिलासपुर आ रहे हैं. हिमाचल की भाजपा नड्डा के इस अभिनंदन कार्यक्रम को भुनाने में जुट गई है.
बिलासपुर-सुंदनरगर में अभिनंदन समारोह
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह पहले बिलासपुर में अभिनंदन समारोह होगा. इसके बाद जेपी नड्डा मंडी के सुंदरनगर रवाना होंगे.
सुंदरनगर में भी भाजपा वर्कर उनका अभिनंदन करेंगे. इसके बाद नड्डा सुंदनरनगर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा, रोड शो में भाग लेंगे. इस दौरान नड्डा शाम चार से पांच बजे के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रथ यात्रा के माध्यम से जुड़ेंगे और बाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
17 दिसंबर को कुल्लू से दिल्ली जाएंगे नड्डा
सुंदरनगर से जेपी नड्डा कुल्लू जाएंगेऔर रात्रि ठहराव कुल्लू में करेंगे. 17 दिसंबर को वह कुल्लू से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.