शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों हिमाचल प्रवास पर हैं. यहां वे केंद्र सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ मुलाकात भी कर रहे हैं.
बिलासपुर के झंडूता पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब-जब कांग्रेस हारती है, तब-तब जाति आधारित जनगणना और क्षेत्रवाद की बात करती है. कांग्रेस लगातार विकास के मुद्दे पर चर्चा से भागती हुई नजर आती है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में मोदी सरकार लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. हाल ही में तीन राज्यों के विधानसभा के चुनाव परिणाम से पता चलता है कि जहां काम होता है, वहां लोग काम के नाम पर वोट देते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य में जहां-जहां आकांक्षी जिलों के तहत काम हुआ, वहां बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम किया है. अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को भी दोहराया.
भारत न्याय यात्रा पर कसा तंज
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत न्याय यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो इंडिया गठबंधन आपस में ही न्याय नहीं कर पा रहा, वह कैसे न्याय यात्रा करेंगे? उन्होंने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में तालमेल की भारी कमी है. गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि वह भारत को क्या न्याय दिलवाएंगे?