शिमला: लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस जुट गई है. हाईकमान ने रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू सहित बीस नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है.
मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से नाराज चल रहे विधायक सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा को भी इसमें शामिल किया है. दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी राज्यों से चुनाव को लेकर राय मांगी गई थी. इस बैठक के बाद अब चुनाव समिति गठित कर दी है.
प्रत्याशियों के नाम व चुनावी रणनीति तैयार करेगी समिति
चुनाव के लिए यह कमेटी सबसे अहम मानी जाती है. टिकट किसे देना है इस पर कमेटी की बैठक में चर्चा होती है. टिकट के लिए आवेदन मांगने हैं या फिर नाम प्रस्तावित करना है, चुनावी रणनीति से लेकर अन्य तैयारियों को लेकर यह कमेटी निर्णय लेती है. कमेटी की जल्द बैठक होगी, जिसमें रणनीति तैयार की जाएगी. इससे पहले कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था.