कुल्लू. ढालपुर चौक से बिहार के एक नाबालिग मजदूर को एक संस्था ने अपने संरक्षण में लिया है. बताया जा रहा है कि उक्त बच्चे को कोई ठेकेदार बिहार से खरीदकर लाया. बाद में उसे कुल्लू में किसी के हाथोंं बेच दिया. बच्चा यहां किसी के घर में मजदूरी करता था.
बच्चे ने खुलासा किया है कि उसे किसी ने यहां आकर बेच दिया था. जिस घर में वह काम कर रहा था, उसने दो हजार रुपए महीने के हिसाब से पैसे देने की बात की थी. बच्चे ने कहा कि कई महीने तक काम करने के बावजूद पैसे नहीं मिले हैं जिसके चलते उसने घर जाने की ठान ली.
जब बच्चा एचआरटीसी की बस में बैठा तो कंडक्टर ने ढालपुर चौक पर उसे बस से उतार दिया. इसकी जानकारी एक संस्था को मिली. उक्त संस्था ने बच्चे को संरक्षण में ले लिया है. संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राय ने बताया कि इस बच्चे को बाल संरक्षण समिति को सुपुर्द किया जाएगा. उनका कहना है कि कुल्लू में बिहार से लाये गये काफी सारे बच्चों को कुछ ठेकेदारों के द्वारा बेचा जा रहा है और उनसे बाल मजदूरी करवाई जा रही है.