लाहौल-स्पीति. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख निर्वाचन आयोग ने दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2017 तक एक विशेष अभियान चलाएगी. इस अभियान में जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उनके नाम इस सूची में शामिल किये जाएंगे. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी देवा सिंह नेगी ने प्रेस नोट जारी करके दी है.
नेगी ने बताया कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में दर्ज करेंगे. निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि जब भी आपके घर बूथ लेवल अधिकार आएं तो आप नाम जरूर दर्ज कराएं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये 6 नंबर का फॉर्म भरें. जिसमें एक पासपोर्ट फोटो, सामान्य निवासी होने का प्रमाण-पत्र जैसे राशन कार्ड, बिजली का बिल, ड्राईविंग लाईसेंस इत्यादि की फोटो कॉपी जमा करवाएं.