किन्नौर(रिकांगपिओ). विद्युत उपमंडल रिकांगपिओ में काम करने वाले आउटसोर्स(बाहरी) कर्मचारियों को कई महीने से पगार नहीं मिली है. कर्मचारियों को तनख्वा नहीं मिलने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कर्मचारियों ने कहा कि “हम विद्युत उपमंडल रिकांग पिओ में बिलिंग का कार्य कर रहे हैं मगर ठेकेदार हमें समय पर वेतन नहीं दे रहे हैं. जिससे हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है”.
कर्मचारियों ने कहा कि हमें तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है. इसके अलावा 25 प्रतिशत जनजातीय भत्ता भी कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है. उन्होने अधिशासी अभियंता रिकांगपिओ को भी लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में उन्होने मांग की है कि वो समय रहते इस समस्या को सुलझाकर उन्हे वेतन दिलवाएं.