कांगड़ा(परागपुर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परागपुर में जिला खेलकूद स्कूल एसोसिएशन के द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले खेलों में कई अहम खेलों का समापन हुआ. लड़कों की अंडर 19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, हॉकी, हैंडबाल तथा बास्केटबॉल के फाइनल मैच आज करवाये गये.
फुटबॉल के फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शाहपुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परागपुर की टीम को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. वहीं हॉकी के फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कलियाडा की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रहन को हराकर विजेता बनी.
हैंडबॉल के फाइनल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जवाली पहले नंबर पर आयी. वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीहण दूसरे नंबर पर रही.
वहीं इन सब के अलावा बास्केटबॉल का फाइनल मैंच काफी रोमांचक रहा. इस मैच के फाइनल राउंड में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल कन्द्रोरी की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डरोह को पराजित कर विजेता टीम घोषित हुई. रविवार को इन खेलों के समापन अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल परागपुर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने विजेता-उपविजेता रही टीमों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया.