मंडी (सुंदरनगर). मनाली-चंडीगढ़ एनएच 21 पर सलापड़ कैंची मोड़ पर सेब से लदा एक ट्रक ढाबे में जा घुसा. यह हादसा रात के करीब एक बजे सुंदरनगर में हुआ. जानकारी के अनुसार सेब लेकर कुल्लू से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक (UP -75 – AT-1287) का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में जाकर घुस गया.
इस ट्रक में चालक और खलासी (क्लीनर) ही सवार थे, जिनमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चालक घायल हो गया. घायल चालक को देर रात 108 एंबुलेंस की मदद से सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद उसे मंडी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . साथ ही छानबीन शुरू कर दी है. सलापड़ चौकी प्रभारी बालक राम घटना की जांच कर रहे है.