भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार का चेहरा बनाया गया है. आज सुबह भाजपा मुख्यालय में संसदीय बोर्ड में बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज और संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया. एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निर्णय से राजनीतिक दलों को चौका दिया है. वहीं अमित शाह ने कहा कि इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री को जानकारी दे दी गई है.
भारतीय जनता पार्टी का यह मानना है कि राजनीति में किसी सक्रिय व्यक्ति को ही इस सर्वोच्च पद बिठाना चाहिए. इसी को देखते हुए भाजपा ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को राष्ट्रपति के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए दिल्ली बुला लिया है.
तमाम कयासों के उलट भारतीय जनता पार्टी ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नामित किया है.