सोलन (बद्दी). शिव सेना पंजाब की बैठक बद्दी स्थित कार्यालय में सोलन जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार लक्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरणार्थी का दर्जा देने के मुद्दे पर चर्चा की गई. मुकेश कुमार लक्की ने कहा कि जो लोग रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरणार्थी दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. एेसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी मुसलमान व रोहिंग्या मुसलमान देश की संप्रभुता और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमानों की स्क्रीनिंग की जाए ताकि अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान हो सके.
उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान अगर बांग्लादेशी घुसपैठिये या रोहिंग्या मुसलमान साबित हो जाए तो ऐसे लोगों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए. मौके पर रोहित, संजीव, दिव्याम, रोबिन, हंसराज, प्रशांत, राहुल, दिलप्रीत, सोनी, राहुल, शुभम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.