ऊना. चताडा में 3 अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर जा रहे युवक के साथ लूटपाट की. तीनों बदमाश युवक से एक बाइक, मोबाइल और नकदी सहित अन्य कीमती सामान छीनकर फ़रार हो गए. वारदात में युवक को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार चताड़ा निवासी एक युवक मंगलवार देर रात टाहलीवाल स्थित कम्पनी में ड्यूटी से लौटकर आ रहा था. घर के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक पर आ रहे तीन बदमाशों ने उसके साथ बेवजह मारपीट करनी शुरू कर दी. उसके बाद युवक की बाइक समेत कई कीमती सामान छीनकर फरार हो गये.
युवक ने उनका डटकर मुकाबला किया लेकिन बदमाशों ने उस पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया. युवक ने किसी तरह से परिजनों को सम्पर्क किया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित युवक के बयान दर्ज किये. लूट की वारदात से आस-पास के लोगों में दहशत है. उधर डीएसपी कुलविंदर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.