हमीरपुर(बड़सर). क्षेत्र के लोगों के लिये एक खुशख़बर है, ब्यास पेयजल योजना का काम जल्दी ही पूरा होने जा रहा है. पिछले काफी अरसे से इस पेयजल योजना का कार्य वन विभाग की आपत्ति के चलते रुका पड़ा था. जानकारी के अनुसार ब्यास पेयजल स्कीम हमीरपुर की सबसे बड़ी स्कीमों में से एक है. यह योजना 29 करोड़ में पूरी होने वाली है. इस स्कीम से हमीरपुर की लगभग 22 ग्राम पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. बताते चलें कि इस योजना का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
योजना के तहत 10 इंच डाई की लगभग 40 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने, पंप हाउस तथा पेयजल टैंक इत्यादि बनने हैं. बता दें कि योजना का 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है जबकि कुछ कार्य वन विभाग की आपत्ति के चलते रुका हुआ था, उसे भी अब हरी झंडी मिल गयी है.
यह भी बता दें कि ब्यास पेयजल स्कीम में सबसे पहले ब्यास नदी से पानी लिफ्ट कर नादौन विधान सभा के कोहला में पानी लिफ्ट करना. उसके बाद कश्मीर में नरैण ताल में पानी लिफ्ट किया जाना है. जानकारी के अनुसार ब्यास स्कीम बनाने का मुख्य उद्देश्य करीब 35 पेयजल स्कीमें हैं जोकि खड्डों व नालों पर बनी थीं. जिसमें ब्यास से पानी उठाकर उन स्कीमों में डालने की योजना है.
अधीक्षक अभियंता अभिंद्र सिंह चड्डा का कहना है कि ब्यास पेयजल स्कीम का कार्य वन विभाग की आपत्ति के चलते रुका हुआ था. लेकिन अब स्वीकृति मिलने से जल्दी ही इस पेयजल स्कीम का कार्य शुरू करवाया जाएगा. लगभग 5-6 महीने के अंदर इस स्कीम को चालू कर दिया जायेगा.