मंडी(जोगिंद्रनगर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, द्रुब्बल को स्कूल स्वच्छता के लिये राज्य स्तरीय स्कूल स्वच्छता अवार्ड से नवाजा गया है. स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल चंद ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हाल ही में शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाठशाला को राज्य स्तरीय स्कूल स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया है.
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार राज्य स्तरीय एसएसए और आरएमएसए कार्यक्रम के तहत प्रदान किया गया है. प्रधानाचार्य गोपाल चंद ने इसका श्रेय सभी अध्यनरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और पाठशाला प्रबंधन कमेटी के संयुक्त प्रयासों को दिया है. उन्होंने कहा कि पाठशाला परिसर के साथ-साथ पंचायत में भी ‘स्वच्छता अपनाओ, जीवन को सुंदर बनाओ’ के संदेश पर काम किया जाता रहा है.