मंडी. सदर से विधायक और प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बताऐं कि भाजपा के कार्यकाल सदर हल्के में कौन सा संस्थान खोला गया. अनिल शर्मा ने कहा है कि अगर भाजपा के पास जवाब है तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगें. यह बात अलिन शर्मा ने सदर विधानसभा के दौरे के दौरान मझवाड़ में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.
अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के कई आयाम स्थापित किए है. पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री वीरभद्र के नेतृत्व में प्रदेश में अथाह विकास करवाया है, जिसके दम पर वे जनता के बीच हैं.
पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने सदर हल्के के दौरे के दौरान दुदर पंचायत और मझवाड़ पंचायत में करोड़ों के शिलान्यास किए. अनिल शर्मा ने दुदर पंचायत के बडोग में स्तरोन्नत स्कूल के भवन के लिए लगभग 63 लाख की लागत से बनने वाले भवन की आधारशिला रखी.
वहीं ग्राम पंचायत मझवाड़ में लगभग 40 लाख की लागत से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बनने वाली बिल्डिंग का शिलान्यास किया. साथ ही लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाले मझवाड़ पंचायत भवन का शिलान्यास भी पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने किया. ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा ने बनाउट गांव को जोड़ने वाले पुल की भी आधारशिला रखी, जो लगभग 64 लाख की लागत से बनेगा.
मझवाड में अनिल शर्मा ने जनसभा को भी संबोधित किया और लोगों की समास्याओं को भी सुना. मझवाड में आयोजित समारोह में ग्राम पंचायत मझवाड के प्रधान हरीशचंद्र, उप प्रधान अमर चंद ठाकुर, सभी वार्डों के वार्ड सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.