कुल्लू. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के पुख्ता प्रबंध के बाद भी स्क्रब टाईफस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन स्क्रब टाईफस से मौत हो रही है. बीते गुरुवार को आईजीएमसी में स्क्रब टाईफस से 19 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई. ये महिला बीते बुधवार को कुल्लू से उपचार करवाने आईजीएमसी आयी थी, जहां चिकित्सकों ने महिला को दाखिल कर लिया था. रिपोर्ट में स्क्रब टाईफस की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़े: आखिर है क्या बला स्क्रब टाइफस?
अब तक इस बीमारी से मर चुके इतने लोग
आईजीएमसी में अब तक मृतकों की संख्या 15 पहुंच चुकी है. जबकि 350 के लगभग मामले पॉजीटिव आए हैं. स्क्रब टाईफस के अधिक मरीज़ अप्पर शिमला से पहुंच रहे हैं. रोहड़ू व रामपुर क्षेत्र से ही आईजीएमसी में 70 फीसदी मामले हैं. इसके अलावा रामपुर और रोहड़ू अस्पतालों में भी इसके कई मामले पॉजीटिव है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि विभाग पहले ही इसके लिए अलर्ट हो चुका था. लोगों को पेंफलेट व पोस्टर बांटे गए थे. जिसमें स्क्रब से बचने के लिए हिदायतें थी. मगर इसके बावजूद अब स्क्रब टाईफस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आईजीएमसी के एमएस डॉ रमेश चंद ने मामले की पुष्टि की है.