कांगड़ा(नूरपुर). खन्नी झिक्ली पंचायत में एक 45 साल के व्यक्ति द्वारा 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले डेढ़ महीने से बच्ची का शोषण कर रहा था. आरोप है कि व्यक्ति बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपनी हवस का शिकार बनाता था. पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्ची गरीब परिवार से है और गाँव के ही एक स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा है. बच्ची का पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है और मां घर पर ही रहती है. बच्ची के परिजन भी इस बात से अनजान थे कि उनकी बेटी पर गाँव के ही एक दरिन्दे की बुरी नजर पड़ चुकी है. 20 सितम्बर को परिजनों को इसका पता तब चला जब परिवार वालों ने आरोपी को उनकी लाडली को दरिंदगी का शिकार बनाते रंगे हाथों पकड़ा.
घटना को लेकर जिला परिषद अधिकारी दयाल सिंह बिट्टा ने गहरा रोष प्रकट किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. बच्ची के पिता द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी उसकी मासूम बच्ची से पिछले डेढ़ महीने से दरिंदगी कर रहा था. शुक्रवार को नूरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया है.
घटना की अधिक जानकारी
घटना नूरपुर क्षेत्र की पंचायत खन्नी झिक्ली की है, जिसमें बच्ची के पिता ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में बच्ची के पिता ने कहा कि उसके ही गाँव खन्नी झिक्ली के प्रेम कुमार उर्फ़ टीचू, उसकी 9 साल की बच्ची को करीब डेढ़ महीने से बहला फुसलाकर हवस का शिकार बना रहा था. आरोपी यह वारदात बच्ची के स्कूल में आने-जाने के दौरान करता था.
बच्ची के पिता ने कहा कि 20 सितंबर को उनकी बेटी स्कूल गयी थी. जब वह दोपहर को घर आ रही थी तो उस समय प्रेम कुमार ने बच्ची को बहला फुसला कर एक सुनसान मकान में ले गया जहां वह बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दे रहा था, उसी दौरान आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया. बच्ची के पिता के अनुसार उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से टॉफी और दूसरी खाने-पीने की चीजों का लालच देकर उस के साथ दुराचार कर रहा था.
नूरपुर के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने पुलिस थाना नूरपुर में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बच्ची का मेडिकल करवाया गया है.