सिरमौर(शिलाई). विधानसभा शिलाई कांग्रेस की विशेष बैठक 26 सितम्बर को सुनिश्चित की गई है. इस बैठक की जानकारी देते हुए जिला के कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने बताया कि शिलाई विश्राम गृह में बैठक होगी.
इस बैठक में प्रदेश रोजगार सृजन बोर्ड के चेयरमैन व हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव हर्षवर्धन चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. शिलाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सेवादल, महिला कांग्रेस व कांग्रेस के अन्य सभी संगठन पदाधिकारी व बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा की जाएगी और ठाकुर हर्षवर्धन चौहान कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिये सलाह देंगे. वहीं इस बैठक में होने वाले विधानसभा चुनाव की ज़िम्मेदारियां दी जाएगी साथ ही चुनाव को सफल बनाने के लिए हुंकार भरी जाएगी.
ट्रांसगिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा नहीं
बैठक में ट्रांसगिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा पर विशेष चर्चा कि जाएगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सिरमौर दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बताया था कि केंद्र में बहुमत भाजपा की सरकार बनेगी तो एक महीने के अंदर ट्रांसगिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जाएगा.
वहीं कुछ समय पहले केन्द्रीय जनजातीय मामले में मंत्री सिरमौर के हरिपुरधार दौरे पर आए थे और उन्होंने भी विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन दिया था. इतना ही नहीं हिमाचल सरकार ने 3 साल पहले ही केन्द्र के मामले से संबंधित सभी दस्तावेज व रिपोर्ट भेज दी है फिर भी केन्द्र सरकार मामले को दबा रही है.
उन्होंने बताया कि केंद्र में सरकार न बनने से पहले हर दिन भाजपा धरने प्रदर्शन, नारेबाजी, अनशन किया करते थे, लेकिन सरकार बनते ही भाजपा के नारे, रैलियां, धरना प्रदर्शन, अनशन कर व जनता के बीच किये सारे वादे लोगों के लिए जुमले साबित हो रहे हैं.
भाजपा के झूठे वादे-
केन्द्र में सरकार को बने 3 साल से ऊपर का समय हो गया है लेकिन ट्रांसगिरी को जनजातीय का दर्जा नहीं मिला. भाजपा की करनी व कथनी को क्षेत्र की आम जनता के बीच लाना जरुरी है. वर्षों से ट्रांसगिरी को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने के नाम पर लूटने वाले लोगों की हकीकत घर-घर को बताने के लिए इस बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी. पूरी कांग्रेस भाजपा के झूठे वादों को लेकर लोगों के बीच जाएगी और भाजपा के वादों की पोल खोलेगी.
उन्होंने सभी समर्थकों व कांग्रेस सदस्यों को बैठक में पहुंचने की अपील की है. इस अवसर पर एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.