बैजनाथ. काँगड़ा जिले की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधान सभा चुनावों के लिये जितनी भी एजेंसियों ने सर्वे किये हैं उन सब में जन कल्याण सभा के अध्यक्ष चुन्नीलाल का नाम प्रमुख रूप से सबकी ज़ुबान पर है। सूत्रों की माने तो भाजपा से टिकट माँगने वालों की लिस्ट में चुन्नीलाल जी का भी नाम संभावित प्रत्याशियों में है । एजेंसियों की सर्वे रिपोर्ट यह भी बताती है कि टिकट न मिलने की स्थिति में भी अगर चुन्नीलाल आज़ाद उम्मीदवार के रूप में भी चुनावी मैदान में उतरतें हैं तो भी वे अपने प्रतिद्विंयों को करारी शिकस्त देने के लिए सक्षम हैं। हालाँकि उनका चुनाव लडऩे का मन नहीं है, लेकिन, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार अपने नेता के रूप में देखना चाह रही है और सभी उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए बेताब हैं।
समाजसेवी चुनीलाल, एक गरीब और दलित परिवार से संबंध रखते हैं और वे छोटा भंगाल के गांव दियोट के निवासी हैं तथा वे काफी वर्षों से बैजनाथ के पपरोला के गांव पनतेहड़ वार्ड न. ११ में अपना मकान बना कर रहे हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीब बहनों, भाईयों, माताओं और बजुर्गों के उत्थान के लिए जनकल्याण सभा नामक सँस्था का नेतृत्व किया है। जहाँ वे गरीब लड़कियों की शादी करवाने के साथ साथ, गरीब एवं निःशक्त जनता को स्वास्थ्य सुविधायें दिलवाने के साथ, आपातकाल घटनाओं में सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस तरह के उन्होंने पिछले १७ माह के दौरान वे लगभग २०० माताओं, बहनों, और बर्जुगों की सहायता कर चुके हैं। अब उन्होंने संस्था के माध्यम से आगे के लिए तीन हजार गरीब परिवारों की सहायता करने के लिए प्रस्ताव डाला है। चुन्नीलाल जी ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से जनता के अनुरोध पर भाजपा टिकट के लिए अपनी प्रबल दावेदारी जताई है और क्षेत्र में हुए हर सर्वे में वे अब तक सबसे आगे चल रहे हैं।