शिमला (ठियोग). उप तहसील कोटगढ की विभिन्न पंचायतों में आइपीएच एवं बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने अपने गृह क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दोरान करोड़ों की सौगात दी.
इस दौरान उन्होंने भुटटी पंचायत में 90 लाख की लागत से बने पीएचसी भवन तथा 80 लाख की लागत से मंगसु पंचायत के वीरगढ में आइपीएच को जनता को समर्पित किया. वहीं 77 लाख की लागत से बनने वाले किरटी पंचायत के केपू अरठी 3 किलोमिटर संपर्क मार्ग का भूमि पूजन भी किया.
जनता को संबोधित करते हुए आइपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क,पानी,यातायात,बागवानी आदि हर क्षेत्र में प्रदेश ने तरक्की की है. सरकार द्वारा किये गये विकास के कार्यो के बूते कांग्रेस एक बार फिर से वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब होगी.